हैलो दोस्तो, आज मै आपको इस पोस्ट के में बताऊँगा कि Export Sketchup 3D model को AutoCad 2D मे कैसे Convert करते है।
1. सबसे पहले Sketch Up ओपन करेगे।
2.उसके बाद मेनू बार मे फाइल मेनू पर क्लिक करने पर एक लिस्ट खुलेगी, लिस्ट मे ओपन ओपशन पर क्लिक करके किसी भी स्केच उप ड्राविंग को ओपन कर लेंगे।
4. सीन्स सेट कर लेने के बाद फाइल मेनू में क्लिक करेंगे क्लिक करने पर ड्रापडाउन लिस्ट खुलेगी उसमे निचे Export का ऑप्शन पर क्लिक करेंगे उसके बाद साइड में 2D Graphic में क्लिक करेंगे।
5. उसके बाद फाइल नाम व फाइल टाइप AutoCad (DWG) में सेट करके Export में क्लिक करेंगे।
6. Export होने में कुछ मिनट का वेट करे। उसके बाद स्केच उप बंद कर दे।
7. अब AutoCad को ओपन करे।
8. AutoCad ओपन के बाद open file option में क्लिक करके जो Sketch up में फाइल export की थी उसे यहां ओपन कर लेंगे।
9. अब 3D elevation जो sketch up में था वो ऑटोकैड 2D में कन्वर्ट हो चुका है।