हेलो दोस्तों अगर आप घर बनाने की सोच रहे हो, तो इस पोस्ट को जरूर पढ़ें, क्युकि इस पोस्ट मै घर बनाने में 10 ऐस टिप्स बताऊंगा जिससे आप घर बनाने में आने वाली बिल्डिंग कॉस्ट का 20 से 30 % पैसे बचा सकते है।
1. Experience Contractor and mistri- घर को बनाने में एक्सपेरिएंस कांट्रेक्टर एंड मिस्त्री को लगाना चाहिए ,क्युकी आजकल के मिस्त्री ही सभी कॉन्ट्रैक्ट लेते है उन्हें कई सालो का एक्सपीरियंस होता है कि काम कैसे करना चाहिए। 15 से 20 साल का एक्सपेरिएंस होने के कारण उनसे काम में को गलती नहीं होगी। वो काम में आने वाले मटेरियल Sand, Aggrigates and cement का wastage होने से बचा लेते है।
2. House planing – घर को बनवाने से पहले उसका 2d प्लान बनवा लेना चाहिए जिससे घर मे wall ,door , window ,columns and beam सभी का पता चल जाता है कि कौन कहा पर बनना चाहिए।
घर का एलिवेशन बनवाने में खर्च जयादा आता है इसलिए खर्च बचने के लिए एलिवेशन बनाने में जयादा पैसा खर्च न करें।
3. Walls- मकान में हमेशा आउटर वाल हमेशा 9 इंच की बनानी है और पार्टीशन वाल 4.5 इंच की बनानी चाहिए। लोग हमेशा इनर व् आउटर वाल 9 इंच की रख देते है जिससे खर्च बढ़ जाता है। यदि फ्रेम स्ट्रक्चर में columns और beams दे रहे हो तो आउटर वाल भी 4.5 इंच बना सकते है।
फ्रेम स्ट्रक्चर बनाने में खर्च बढ़ जाता है लेकिन बिल्डिंग स्ट्रेंथ बहुत बढ़िया होती है उसमे कोई स्टोरी तक लोड bear करने की छमता बढ़ जाती है। लेकिन यदि आपको 2 स्टोरी तक घर बनवाना है तो load bear structure बना सकते है जिसमे ब्रिक वर्क (AAC BLOCK )के साथ लोड देकर डबल स्टोरी तक घर बनाया जा सकता है। इससे खर्च को बचाया जा सकता है।
4. Materials– मकान बनाने में उपयोग में आने वाली सामग्री Sand, Aggrigates, Cement and AAC block ब्रिक इन सबका रेट सभी जगह पर पता कर लेने चाहिए जिस जगह पर सस्ते मिल रहे हों वहा से खरीद लेना चाहिए।
5.Door & Window- घर में डोर विंडो के फ्रेम Mild steel, और Aluminum Door यूज़ करें क्युकी वुडेन के फ्रेम बनवाने में वह महंगी पड़ती है उनका मेंटेनेंस जयादा पड़ता है इनकी लाइफ काम होती है mild स्टील फ्रेम अपेछा माइल्ड स्टील फ्रेम की लाइफ ज्यादा होती है मेंटेनेंस काम लगता है।
अगर आप इन सब टिप्स को ध्यान में रखते हुए घर को बनवाते हो तो आपको घर को टोटल कॉस्ट का 20 से 30% पैसा बचा सकते है।
आपको हमारा प्लान पसन्द आये तो पोस्ट में कमेंट करे और पेज को फॉलो करें।
Note – इस प्लान से रिलेटेड और जानकारी के लिए हमे कांटेक्ट करे या हमें skkushvaha9@gmail.com इस मेल पते पर मेल करे।
sureshkawase883072@gmail.com